Life Shayari in Hindi | Shayari in Hindi

         

Life Shayari In hindi

ये जिंदगी कब सफ़र में साथ छोड़ जाये  ,
 ये कोई जानता नहीं है |

No one knows when this life 
will leave with you in the journey.

Ye jindagee kab safar mein saath chhod jae , 
ye koee jaanata nahin hai |
————————————

१. इस मस्तानी जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं ,
 कब सफर में साथ छोड़ जाए ये कोई जानता नहीं | 
There is no place for this funny life, no one knows when to leave along in the journey.
—————————————-


2. क्या कहे वो खुले आसमान में सैर करने  निकल पड़े |
न कोई अपना था ,
न कोई पराया था ,
बस रास्ता खाली और  खुला आसमान  पड़ा था ||


—————————————————


3. पैसा हाथ में न हो तो अपने भी साथ छोड़ देते है,
किस्मत का दोस वो हर रोज देते है,
लोगो के ताने  उन्हें अंदर से बहुत ही तोड़ देते है,
जिस  कारण वो लोग,
 दुनिया को ही सदा के लिए छोड़ देते है |  
लोगो के शब्द को बर्दाश नहीं करते है,
अंदर के छिपे टैलेंट की तलाश नहीं करते,
जिस कारण वो लोग ,
दुनिया को ही सदा के लिए छोड़ देते है |  


If money is not in hand, then leave it with you too.
He gives the friend of luck everyday,
The taunts of the people break them very much from inside,
Because of which those people
  Leaves the world forever
Do not tolerate the words of the logo,
Don’t look for the hidden talent inside
Because of which those people
Leaves the world forever




—————————————-


दूर  के लोग जानते नहीं थे ,
मेरे अपने ही मुझे पहचानते नहीं थे |


Far away people did not know,
My own people did not recognize me.

————————————————–

हलात ही ऐसे होते है,
जो उन्हें कायर बना देते है | 
शरीर साथ न दे  तो वो खुद को 
ही  खुदा को गले लगा लेते है | 

Things are like this,
which makes them cowards.
If the body does not support then it will itself
He only embraces God.


————————————-


प्यारे शब्द दिमाग के प्रेसर को कम कर देते है,
जिंदगी के हर मोड़ पर एक नया जोश 
अंदर से भर देते है | 


————————————


आप के उच्च विचार हालात  बदल देते है |
Your high thoughts change the situation.

———————————–


 आपके अपने साथ हो तो पराये भी साथ देते है ,
जब  अपने ही साथ न दे तो पराये भी 
भी बेज्जत करते है |  

If you are with yourself, even strangers support you,
Even when you don’t support yourself
also insults.


————————————


उबाल खून में इतना न हो जो भाफ बनकर उड़ जाये ,
The boiling of blood should not be so much that it evaporates into steam.

————————————


जिसे लोग पागल कहते है,
वही खुद को बदल देते है ,
इस दुनिया के  जंग  में ,
स्वयं  को झोक कर एक नया इतिहास 
रच देते है |  

what people call crazy
He changes himself
In the battle of this world,
a new history by itself
makes up


————————————

कुछ लोग लड़कियों के पीछे ,
अपना सब कुछ लुटा देते है ,
अपने  ही प्यारे  माता-पिता को घर से
 ही निकाल देते है | 

Some people behind girls
spends his everything,
Throws his own loving
 parents out of the house.




————————————–



कुछ तो पागल खुदा की देन  से होते है ,

और कुछ तो पागल दिमाग की सोच  होते है | 
इन सबसे हट के पागल वो होते है ,
जो शराब के पीने से होते है | 

Some are mad because of God’s gift,
And some are the thinking of a crazy mind.
He is the most insane of all,
which is caused by the consumption of alcohol.
____________________

जीने के लिए जिंदगी में पैसे की जरुरत होती है ,

            बिना पैसे के जिना ये जिंदगी भी अधूरी होती है

Money is needed in life to live
  Without money this life is also incomplete

_________________

ये
जिंदगी अब खामोस हो रही है
,

अकेले रह कर जीना ,
एक आदत सी हो गयी है
| 

_____________________

हम ऐसे ही नहीं बदल रहे ,

हमे तो हालत ने बदल दिया

___________________

जिस तरह जीवन का एक छोर होता है ,

मुश्किल से निकलने वाले लोगो में एक नया जोश  होता है

_____________________

ये जिंदगी जब तक होगी ,

तमना पाने की कभी खत्म नहीं होगी ,

हर कमियों से कुछ सिख लेंगे ,

जिंदगी को एक नया मुकाम देंगे

_______________________

जो खामोस होते है ,

उन्हें बेकार समझने भूल मत करना ,

अकसर ऐसे लोग बहुत ही खतरनाक होते है |



Jo khaamos hote Hai,

Unhe Bekaar Samjhane Ki Bhool Mt Karnaa,

Aksar Yese Log Bahut Hi Khatarnaak Hote hai | 

_________________________

ओ कहते है शायरी सराबोर करती है ,

हम कहते है एक बार सुनकर देखो ,

जिंदगी के उस रूह तक जाएगी ,

एहसास उस पल का कराएगी

O Kahate Hai Ki Shayari Saraabor Karati Hai,

HM Kahate Hai Ek Baar Sunkar Dekho ,

Jindagi Ke Rooh Tk Jaayegi,

Ehasaas us Pal Ka Karaaegi | 




One thought on “Life Shayari in Hindi | Shayari in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Proudly powered by WordPress | Theme: Journey Blog by Crimson Themes.