There is no place for this funny life, no one knows when to leave along in the journey.
2. क्या कहे वो खुले आसमान में सैर करने निकल पड़े |
न कोई अपना था ,
न कोई पराया था ,
3. पैसा हाथ में न हो तो अपने भी साथ छोड़ देते है,
किस्मत का दोस वो हर रोज देते है,
लोगो के ताने उन्हें अंदर से बहुत ही तोड़ देते है,
जिस कारण वो लोग,
दुनिया को ही सदा के लिए छोड़ देते है |
लोगो के शब्द को बर्दाश नहीं करते है,
अंदर के छिपे टैलेंट की तलाश नहीं करते,
जिस कारण वो लोग ,
दुनिया को ही सदा के लिए छोड़ देते है |
—————————————-
दूर के लोग जानते नहीं थे ,
मेरे अपने ही मुझे पहचानते नहीं थे |
————————————————–
जो उन्हें कायर बना देते है |
शरीर साथ न दे तो वो खुद को
ही खुदा को गले लगा लेते है |
————————————-
प्यारे शब्द दिमाग के प्रेसर को कम कर देते है,
जिंदगी के हर मोड़ पर एक नया जोश
अंदर से भर देते है |
————————————
आप के उच्च विचार हालात बदल देते है |
Your high thoughts change the situation.
———————————–
आपके अपने साथ हो तो पराये भी साथ देते है ,
जब अपने ही साथ न दे तो पराये भी
भी बेज्जत करते है |
————————————
उबाल खून में इतना न हो जो भाफ बनकर उड़ जाये ,
The boiling of blood should not be so much that it evaporates into steam.
————————————
जिसे लोग पागल कहते है,
वही खुद को बदल देते है ,
इस दुनिया के जंग में ,
स्वयं को झोक कर एक नया इतिहास
रच देते है |
————————————
कुछ लोग लड़कियों के पीछे ,
अपना सब कुछ लुटा देते है ,
अपने ही प्यारे माता-पिता को घर से
ही निकाल देते है |
————————————–
कुछ तो पागल खुदा की देन से होते है ,
और कुछ तो पागल दिमाग की सोच होते है |
इन सबसे हट के पागल वो होते है ,
जो शराब के पीने से होते है |
ये
जिंदगी अब खामोस हो रही है ,
अकेले रह कर जीना ,
एक आदत सी हो गयी है |
_____________________
हम ऐसे ही नहीं बदल रहे ,
हमे तो हालत ने बदल दिया |
___________________
जिस तरह जीवन का एक छोर होता है ,
मुश्किल से निकलने वाले लोगो में एक नया जोश होता है |
_____________________
ये जिंदगी जब तक होगी ,
तमना पाने की कभी खत्म नहीं होगी ,
हर कमियों से कुछ सिख लेंगे ,
जिंदगी को एक नया मुकाम देंगे |
_______________________
जो खामोस होते है ,
उन्हें बेकार समझने भूल मत करना ,
अकसर ऐसे लोग बहुत ही खतरनाक होते है |
Jo khaamos hote Hai,
Unhe Bekaar Samjhane Ki Bhool Mt Karnaa,
Aksar Yese Log Bahut Hi Khatarnaak Hote hai |
_________________________
ओ कहते है शायरी सराबोर करती है ,
हम कहते है एक बार सुनकर देखो ,
जिंदगी के उस रूह तक जाएगी ,
एहसास उस पल का कराएगी |
O Kahate Hai Ki Shayari Saraabor Karati Hai,
HM Kahate Hai Ek Baar Sunkar Dekho ,
Jindagi Ke Rooh Tk Jaayegi,
Ehasaas us Pal Ka Karaaegi |
Very nice shayari