Water shayari In Hindi || जल पर शायरी | जल पर कविता

Table of Contents

Shayari in hindi

जल  शायरी 

 1. जल जीवन को नयी राह बताता है,
            चट्टानों को चीरकर अपनी राह बनाता है |

Water shows a new path to life,
Makes his way through the rocks.

सूरज की तपन से वाष्पित होकर बदल का रूप बनाता है,
प्यासी धरती को शीतल करने के लिये वर्षा का रूप बनाता है|



 ___________________

पानी पर शायरी 


जल  जीवो के लिए अमृत  जैसा होता है,
शरीर के हर अंग – अंग  में अपना पंचम लहराता है |

वर्षा के ऋतु में गाँव -शहर में ,
हर ओर पानी की बुँद बनकर ,आसमान से गिरती है |

जिसकी वजह से जीवो  के अंदर खुशीओ  की लहर भर जाती है,
किसान के होटो पर खिलखिलाती मुस्कान होती है |
Water is like nectar for living beings.
In every part of the body, its fifth wave is waving.

In the village-city in the rainy season,
Everywhere, as a drop of water, it falls from the sky.

Due to which the wave of happiness fills inside the living beings,
There is a smiling smile on the face of the farmer.
_____________________

धरती कहती बिना तेरे अंदर की गर्मी कम नहीं होती  ,
इस धरा पर कहि कोई भी जीव का जीवन संभव न होता  | 
सिर्फ हर ओर गर्म धरती और खाली रेगिस्तान ही होता  || 
जीवो का जीवन इस धरा पर कभी संभव नहीं होता |

The heat inside you does not decrease without saying the earth,
The life of any living being would not have been possible on this earth.
There would be only hot earth and empty desert everywhere.
Life of living beings is never possible on this earth.



____________________________________

बारिस का पानी 

बारिस आयी ,बारिस आयी 
किसान के होठो पर मुस्कान लायी ,
सभी जीवो में ख़ुशी की लहर ले आयी। 
मोर खुश होकर नाच दिखाते ,
कोयल मीठी गीत सुनाते |
मेढ़क टर -टर  करके बादल को बुलाते,
बैलो के साथ किसान खेत में जाते ,
बारिस आयी , बारिस आयी ,
आसमान की अमृत धरती पर लायी  | 

The rain has come, the rain has come
Brought a smile on the farmer’s lips,
Brought a wave of happiness in all beings.
Peacocks dance happily,
The cuckoo recites a sweet song.
The frogs called the clouds after terrifying,
Farmers go to the field with oxen,
The rain has come, the rain has come,
Brought the nectar of the sky to the earth.
Aravind Prajapati


*****
_______________________________

जल पर कविता 

जल बिना जीवन कहा ,
जल बिना ये संसार कहा ,
जल बिना आसमान में बादल कहा ,
जल बिना ऑक्सीजन कहा ,
जल बिना मानव का जीवन कहा ,
जल बिना धरती पर जीव कहा ,
जल बिना पेड़-पौधे कहा,
जल बिना प्यारे पंक्षी कहा ,
जल बिना धरती पर हरियाली कहा ,
जल बिना नदी ,समुन्द्र और  तालाब में मछली कहा ,
जल बिना धरती पर विशाल समुन्दर कहा,
जल बिना जीवओ की उत्पत्ति कहा ,
जल बिना किसान की खेती कहा,
जल बिना पास्कल का नियम कहा,
जल बिना जीवन कहा | 
जल बिना ये संसार कहा ||  

Life without water
Where is this world without water?
Cloud without water said in the sky,
Water without oxygen said
Where is the life of a human without water?
There is no living being on earth without water.
Trees and plants without water said,
Said dear birds without water,
There is no greenery on earth without water.
Without water, there is no fish in the river, the sea and the pond.
A vast ocean without water on earth
Where is the origin of living beings without water?
Farmer’s farming without water
Pascal’s law without water said,
Where is life without water?
Where is this world without water?


*****
 _____________________________

जल धरती पर आया है ,
जीवो में खुशियाँ लाया हैं | 
जल जीवन को सिख दिलाता हैं,
सभी जीवो की प्यास बुझाता हैं | 
आसमान में बादल बनकर ,
वर्षा की बुंदो से धरती को शीतल करता हैं ,
नल ,तालाब , नदी ,समुन्दर हर ओर अपना पंचम लहराता हैं | 
सभी जीवो के लिए अमृत जैसा ,
सबकी प्यास बुझाता हैं ,
किसी भी जीव से ईष्या नहीं करता हैं | 
खुद पर कभी घमंड  करता हैं ,
सूर्य की तपन से तपता है ,
जिस कारण भाप बनकर ,
बादल का रुप बनता हैं ,
पर जलन न किसी से करता हैं | 
जलती धरती  देख ,
सुखे रहे पेड़ -पौधों को देख ,
मानव की प्यास को देख ,
सभी जीवो की तड़प को देख ,
फिर वो बारिस की बूंद बनकर ,
हर जीवो को शीतल करता हैं | 
जल धरती पर आता हैं ,
जीवो  में खुशियाँ लाता हैं | 

Water has come to earth
has brought happiness in life.
Water teaches life
Quench the thirst of all living beings.
As a cloud in the sky,
cools the earth with the drops of rain,
The tap, the pond, the river, the sea wave its fifth everywhere.
Like nectar for all living beings,
Quench everyone’s thirst
does not envy any living being.
Sometimes proud of myself
Heated by the heat of the sun,
Due to which by becoming steam,
clouds form,
But does not envy anyone.
Watching the burning earth
Looking at the dry trees,
Seeing the thirst of man,
Seeing the yearning of all beings,
Then he became a drop of rain,
cools all living beings.
Water comes to earth
Brings happiness in living beings.
Aravind Prajapati


*****
_____________________________
 

जल प्रदूषण पर शायरी 


प्यारा होता ,कोमल होता | 
मीठा होता,शीतल होता | 
फिर भी ज्यादा से ज्यादा इंसान प्रदुषण करता ,
पानी का महत्त्व कभी नहीं समझता ,
गली , मोहल्लो , शहर के कचड़े को नदियों में बहवाता हैं | 
हर ओर मानव प्रदूषण करता ,
अमृत समान पानी को प्रदूषित करता | 
मानव कही पर खोज करता ,
दूसरी ओर खुद विनाश का रास्ता बनाता हैं ,
पानी की समस्या पर कोई अविष्कार नहीं करता हैं | 
धरती से चाँद जाते हैं ,
फिर भी तलाश पानी की हर ओर करते हैं | 
यथा सागर धरती पर भरा ,
इंसान कद्र नहीं करते हैं |
पानी की आवश्यकता का महत्त्व कभी नहीं समझते हैं |
छोटे – बड़े कारखानों के कचड़े  , 
गली,मोहल्ले के कूड़ा – कबाड़ , सब नदियों में बहवातेहैं,

Shayari In hindi
It would be sweet
It was sweet, it was cold.
Still more and more people pollute,
Never understand the importance of water,
Gali, Mohallo, drains the waste of the city into the rivers.
Humans pollute everywhere,
Like nectar pollutes the water.
Man searches somewhere,
On the other hand, he himself creates the path of destruction,
No one invents on the problem of water.
The moon goes from the earth,
Still looking for water everywhere.
As the ocean filled the earth,
Humans don’t care
Never understand the importance of the need of water.
Waste of small factories
The garbage of the street, the locality, all flow into the rivers.


और आवश्यकता से अधिक भू-जल को व्यर्थ में बहवाते हैं,
रात में खुली टंकी को छोड़ खर्राटे लेकर सो जाते हैं,
रातभर व्यर्थ में पानी बहता है ,पर कोई बंद नहीं करता है |


*****
_____________________________
 

Pani Shayari

Water Shayari In Hindi

जब अमृत पास होता है , तो कभी कद्र नहीं करते हैं |
प्यासे होने पर,उसकी तलाश हर ओर करते हैं |     
When nectar is near, we never appreciate it.
When thirsty, they look for him everywhere.

_____________________________
मानव का 
हर रोम रोम ,हर अंग अंग ,
बना है ज्यादा तर पानी से ,
प्यार करो इज्जत करो ,
जो मिल रहा है सभी के घर घर में ,
उनसे पुछो जिनके यहाँ पानी का 
खजाना नहीं होता है | 
____________________
जो लोग शहर में रहना चाहते है ,
उनको क्या पता है ,
शहर का जीवन क्या होता है ,
और गाँव में मिले शुकून क्या होता है,
___________________
भाव अक्सर वहा ज्यादा होता है ,
जहाँ न स्वच्छ हवा ना पानी होता है | 
__________________

शायरी शहर के लिए 

  
जहा पर हर तरफ , हर ओर बिल्डिंग नजर आती है ,
वहाँ न किसान की खेती दिखती है 
न पेड़ – पौधे दिखते है | 
न किसान की लहराती खेती नजर आती है |
वहाँ पैसा भी बहुत खर्च होता है | 
न स्वच्छ हवा होती  है | 
न स्वच्छ पानी होता है | 
_________________

Jal Shayari 


Jo jal botal me bhar gya uski kimt bada di |
Jo nal se nikal raha use ,
jarurt se jyada bahwa di |

jal jiwan hariyali shayari

 wh ek din yesa bhi aayega |

jb petrol nahi pani mhga ho gayega |
tb ensan bhi pani ke liye tdpataa |
hr trf ajaayega |

जो जल बोतल में भर गया उसकी कीमत बडा दी | 
जो नल से निकल रहा उसे ,
जरूरत से ज्यादा बहाव दी | 
वह एक दिन ऐसा भी आएगा ,
जब पेट्रोल नहीं पानी महंगा हो जाएगा | 
तब इंसान भी पानी के लिए तड़पता ,
हर तरफ नजर आएगा | 
________________
* Aravind Prajapati *



जल जीवन के लिए :-

                                 जल एक ऐसा द्रव होता है जो अगर इस पृथ्वी पर न हो तो ,इस पृथ्वी पर जीवन सम्भव न होता | जल जीवो के लिए अमृत जैसा होता है ,जल के कारण हमारा जीवन सम्भव हो पाया है ,जल न हो तो हमारा जीवन भी नहीं होता |  मानव का शरीर 58 % -70 % पानी का बना होता है | 
       पृथ्वी पर  71% पानी है ,जो 70%  पानी पिने योग्य नहीं  होता है 



   

   

2 thoughts on “Water shayari In Hindi || जल पर शायरी | जल पर कविता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Proudly powered by WordPress | Theme: Journey Blog by Crimson Themes.