Heart touching Shayari
हर रोज सुबह शाम हो रही है ,
जिस मोड़ पर ओ हर रोज मिल रहे थे ,
उस मोड़ का पता देकर न जाने किस ओर चल गए
हर रोज उनका
इंतजार
अब भी ,
उस मोड़ पर वह कर रही ,
अब आँखो से बहने वाले आशु भी ,
मुझसे सवाल करने लगे ,
खता ही ऐसी क्या हुई ,
जो ओ लौट के वापस न आ रहे ,
ये सोच – सोच के अंशु निकल रहे ,
ओ लौट के घर क्यू न आ रहे | |
मिलने का पता भी वही था ,
जिस मोड़ पर अक्सर मिला करते थे |
समय अब हर रोज बीत रहा ,
आँखे मिलने को तरस रही |
जो यादो का पल एक साथ में था ,
ओ बीती यादे अब याद आ रही है ,
_______________________
ये जिंदगी अब खामोस हो रही है ,
अकेले रह कर जीना , एक आदत सी हो गयी है |
_____________________
हम ऐसे ही नहीं बदल रहे ,
हमे तो हालत ने बदल दिया |
___________________
जिस तरह जीवन का एक छोर होता है ,
मुश्किल से निकलने वाले लोगो में एक नया जोश होता है |
_____________________
ये जिंदगी जब तक होगी ,
तमना पाने की कभी खत्म नहीं होगी ,
हर कमियों से कुछ सिख लेंगे ,
जिंदगी को एक नया मुकाम देंगे |
_______________________
जो खामोस होते है ,
उन्हें बेकार समझने भूल मत करना ,
अकसर ऐसे लोग बहुत ही खतरनाक होते है |
_________________________
ओ कहते है शायरी सराबोर करती है ,
हम कहते है एक बार सुनकर देखो ,
जिंदगी के उस रूह तक जाएगी ,
एहसास उस पल का कराएगी |
__________________________
be wajah jindagi sharir me tdp rahi hai,
ab to paiso ke khati ,
adte bhi dhire dhire badl rahi hai |
बेवजहा जिंदगी शरीर में तड़प रही रही ,
अब तो पैसे के खातिर ,
आदते भी धीरे धीरे बदल रही है |