Bewafa shayari in hindi
दर्दे दिल की दवा नहीं मिल रही,
प्यार तो होता है पर इलाज नहीं होता है ,
सुकून और चैन सब लूट जाता है ,
ये प्यार है या हवस है पता ही नहीं चलता है |
____________________________________
शराबी उसे कहते है जो शराब पीता है,
और आशिक उसे कहते है ,
जो टूट कर भी रुठे नहीं |
_____________________________________
मुस्कुरादे ,
मुस्कुराके ,सेरो शायरी आशिकी ,
दिल लगाकर , दिल जलाकर
छोड़ दिया अब लिखने हमने
वह दर्द भरी शायरी |
__________________________________
अक्सर तुमसे मिलने का बहाना ,
हम खोज ही लेते थे,
क्या पता दिल लगी ,
दिल लगा कर हमे अकेला ही छोड़ देगी |
________________________________
चरस ,गाजा और शराब से ज्यादा ,
नशा तो उस लड़की से दिल लगा कर होने लगा है |
_______________________________
पता नहीं था ,
उस इश्क के रस्ते पर ठहराव भी आ जायेगा |
ये मुहब्बत का पैगाम हमे ,
इश्क के रास्ते पर अकेला छोड़ ,
कही और चला जायेगा |
________________________________
एक वह भी पल था ,
जब हम भी किसी से प्यार करते थे,
दिल तोडा नहीं बस साथ ही छूट गया ,
उसका रास्ता किसी और गली का था ,
मेरा रास्ता खुले आसमान के तरफ था |
_______________________________
जब तेरे बगैर थे ,
तो सुकून भी बहुत मिलता था |
यारो की यारी भी थी,
जोश जुनून सब भरा ही था,
जब तक इश्क न हुआ ही था |
______________________________